About Us

नमस्‍कार दोस्‍तो,

आपका Tech Bil में स्‍वागत है। इस वेबसाइट के माध्‍यम से आपको Tech Bil के साथ-साथ कार और बाइक चर्चित विषयों आदि की जानकारी पढने को मिलेगी। और Tech Bil पर लिखे गये लेखों को पढकर जिससे आप अपने ज्ञान को बढा सकते है

हम यहां एक छोटी सी टीम हैं, जो इस वेबसाइट पर ऑटोमोबाइल के बारे में सभी जानकारी लाना पसंद करते हैं। आप सभी कार , बाइक , स्कूटर, आदि को सही तरीके से पढ़ सकते हैं

किसी कार्य को शुरू करने के वैसे तो कई कारण होते हैंं, लेकिन Tech Bil वेबसाइट को शुरू करने के मुख्‍यत दो कारण है। जिनमें पहला तो यह है कि आप सभी तक ऐसी जानकारी पहुचाई जाय जो आपके जानकारी में कार और स्कूटर को ठीक से ज्ञान दिया जा सके। और दूसरा कारण यह है कि जब मै इंटरनेट पर में कुछ जानकारी ज्ञान अधूरी या फिर गलत जानकारी मिलती है। जिससे मेरा समय बर्बाद हो जाता है, इन्‍ही सब बातों को देखते हुये मुझे लगा कि मेरे जैसे कई और मित्रों को इन्‍ही सब कठिनाइयों का सामना करना पडता होगा।

इन सब बातों को ध्‍यान में रखते हुये मैने अपनी टीम के साथ Tech Bil की शुरूआत की है। जिसे आप सभी का बहुत सर्पोट मिल रहा है। वैसे मै इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि कोई भी वेबसाइट अपने लेख की शुद्धता पर 100% का दावा नहीं कर सकती है,

लेकिन Tech Bil का यह प्रयास रहता है कि लेख के माध्‍यम से जो भी जानकारी आप तक पहुचाई जाये वह लगभग-लगभग सही हो। इसलिये Tech Bil टीम किसी भी विषय में लेख लिखने से पहले उस विषय की विश्‍वसनीय जानकारी जुटाती है ताकि आपका बहुमूल्‍य समय गलत जानकारियों में बर्बाद ना हो जाय।

Tech Bil टीम का प्रयास यह है कि आने वाले दिनों में आप सभी के प्‍यार और सर्पोट के दम पर इस वेबसाइट को एक अच्‍छे पायदान में ले जाना ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक सही जानकारी पहुचाई जा सके। इसलिये Tech Bil की टीम अपने कार्य में प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया जोडने का प्रयास कर रही है। अगर आप Tech Bil वेबसाइट के प्रयास से खुश है तो आप Tech Bil को सोशल मीडिया के अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर भी ज्‍वाइन कर सकते है। जहां पर आपको कुछ ना कुछ नया और अच्‍छा सीखने को मिलेगा।