अगर आप भी उन लोगों में से है जो सड़क पर एक अपना अलग ही पहचान बनाना चाहते हैं, तो KTM 890 Duke आपके लिए ही बनाई गई है यह बाइक न केवल एक बाइक है बल्कि एक अनुभव है जो आपकी हर सफर को रोमांस की ऊंचाइयों तक ले जाती है इस पोस्ट में हम बात करेंगे KTM 890 Duke खूबियां इसकी कीमत EMI और माइलेज से जुड़ी सारी जानकारियां के बारे में बताने वाले हैं|
इंजन और परफॉर्मेंस
KTM 890 Duke में इस्तेमाल किया गया 889CC ट्विन लिक्विड कॉल इंजन जो आपको देता है 115 BHP की पावर और लगभग 92NM का टारगेट इसका वजन महज 169 किलोग्राम है, जो इसे अपनी कैटेगरी की सबसे हल्की और तेज बाइक में से एक बनती है|
फीचर्स
इस खूबसूरत रेसर बाइक के अंदर आज के जमाने की नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो कि नए युवाओं को काफी ज्यादा ही पसंद आ रहा है जैसे 6 स्पीड गियर बॉक्स क्विक शिफ्ट, रीडिंग मोड्स, स्लिपर क्लच ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल यह सभी फीचर बाइक को हर मोड़ पर कंट्रोल में रखते हैं और आपकी एक प्रोफेशनल रिसर्च जैसी Fil दिलाती हैं|
माइलेज और मेंटेनेंस

अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी पावरफुल बाइक की माइलेज कम मिलेगी तो थोड़ा रुक जाइए KTM 890 Duke माइलेज में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जो एक रेसर बाइक को माइलेज चाहिए वह इस बाइक के अंदर आपको मिल जाएगा 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इस सेगमेंट में शानदार माना जाता है मेंटेनेंस की बात करें तो यह एक प्रीमियम बाइक है इसीलिए इसकी सर्विस कर थोड़ी अधिक हो सकती है लेकिन केटीएम के सर्विस नेटवर्क मजबूत होती जा रही है जिससे कि इसका सर्विस कॉस्ट काम हो सके|
KTM 890 Duke की कीमत
KTM 890 Duke कि भारत में एक शोरूम कीमत 9 लाख से शुरू होती है, लेकिन अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपको यह कीमत थोड़ा ज्यादा लग रहा है तो केटीएम आपको कई बैंक और फाइनेंस कंपनियों द्वारा EMI सुविधा देता है जिसकी मदद से आप इस रेसर बाइक को अपना बना सकते हैं|
KTM 890 Duke EMI
अगर इतनी बड़ी रकम को आप एक बार में नहीं दे पाते हैं, तो आप इसे EMI की मदद से खरीद सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं कैसे EMI की मदद से आप खरीदेंगे डाउन पेमेंट 1.5 लाख ब्याज 9.5 परसेंट सालाना 3 साल के लिए और आपकी EMI लगभग 25,500 प्रति महीने आने वाली है|
FAQ
KTM 890 Duke भारत में उपलब्ध है?
हां बाइकभारत में सीमित डीलरशिप पर उपलब्ध है|
इस बाइक का मेंटिनेस कॉस्ट कितना आता है?
सामान्य तौर पर सर्विस कॉस्ट 4000 से 6000 तक आ सकता है|
क्या यह बाइक लॉन्ग टूर के लिए सही है?
बिल्कुल इसका राइटिंग सीट कंफर्ट है जिससे लोंग राइड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है|
क्या EMI विकल्प हर शहर में उपलब्ध है?
हां ज्यादातर शहरों में KTM डीलरशिप पर EMI की सुविधा दी गई है|
इस बाइक में कितने रीडिंग मोड मिलते हैं?
KTM 890 Duke 4 रीडिंग मोड्स दिए गए हैं Rain,Street, Sport Track|
Conclusions
KTM 890 Duke एक परफॉर्मेंस स्टाइलिश और एडवांस्ड फीचर से भरपूर बाइक में से एक है इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन इसके स्पीड और परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कीमत वैल्यू फॉर मनी है अगर आप एक हाई परफार्मेंस बाइक की तलाश में है तो KTM 890 Duke पर एक बार नजर जरूर डालें अपनी|
इन्हीं भी पढ़ें