Yamaha FZS V4 सड़क पर जब भी एक स्टाइलिश और दमदार बाइक गुजरती है| तो लोगों का नजर इस पर होता है ऐसे में Yamaha की तरफ से आने वाली जो खूबसूरत स्पोर्ट बाइक है, जो लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बना रही है| दिलों पर FZS V4 यह बाइक खासकर उन युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है की जो बाइक नहीं बल्कि एक दमदार परफॉर्मेंस बाइक चाहते हैं|
डिजाइन और स्टाइल
Yamaha FZS V4 का लुक बेहद ही आकर्षित बनाया गया और मॉडर्न भी बनाया गया है| बाइक के अंदर दी गई LED हेडलाइट DRLS और बॉडी ग्राफिक्स इसे युवाओं के लिए परफेक्ट बनाते हैं इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक एयरोडायनेमिक डिजाइन सड़कों पर लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होता है|
इंजन और परफॉर्मेंस
Yamaha FZS V4 में 149cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 12.4PS की पावर और 13.3NM डार्क जनरेट करता है| यह इंजन BS6 के अनुसार ट्विन किया गया है जिससे यह बाइक ज्यादा एसोसिएट और इको फ्रेंडली बन जाती है|
माइलेज और फ्यूल एफिशिएंसी
यामाहा ने इस बाइक के अंदर माइलेज प्राप्त भरपूर दिया है 40 से 50 KMPL के आसपास है| माइलेज जो शहर और हाईवे दोनों कंडीशन के लिए शानदार माना गया है यामाहा ने खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया है जो हर दिन लंबी दूरी की यात्रा तय करते हैं|
Yamaha FZS V4 फीचर्स
Yamaha FZS V4 में कई ऐसे एडवांस फीचर दिए गए हैं| जो बाइक्स लवर का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LCD डिजिटल मीटर, LED और लाइट सिंगल चैन ABS, इंजन कट ऑफ सेंसर जैसी बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं इस स्पोर्ट बाइक के अंदर|
सस्पेंस और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क और रियल में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोसा सस्पेंस मिल जाता है| और वही दोस्तों अगर ब्रेक की बात करें तो फ्रंट और रेयर दोनों में ही आपको डिस्क ब्रेक दिया गया है जो राइटिंग को और भी सुरक्षित बनता है|
Yamaha FZS V4 की कीमत
आमतौर इस बाइक का फीचर्स देखकर लोग घबरा जाएंगे कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होने वाली है| लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, भारत में Yamaha FZS V4 की ऑन रोड कीमत लगभग ₹1.30 लाख रुपए से शुरू होती है जहां कीमत अलग-अलग शहर और टैक्स के अनुसार अलग हो सकती है|
Yamaha FZS V4 EMI
यदि आप इस बेहतरीन स्पोर्ट बाइक को लेने की सोच लिए हैं और आपका बजट अब कम पड़ने वाला है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं क्योंकि इस बाइक पर आपको EMI की सुविधा मिल जाती है आप ₹15,000 का डाउन पेमेंट करके ₹3,000 प्रति महीने की EMI जमा करके इस बाइक को ले सकते हैं, मात्र 9% से लेकर 11% की ब्याज पर
FAQ
Yamaha FZS V4 माइलेज कितना है?
इसका माइलेज लगभग 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक है|
क्या Yamaha FZS V4 EMI पर खरीद सकते हैं?
हां यह बाइक आसानी से EMI पर खरीदा जा सकता है|
Yamaha FZS V4 मैं कौन-कौन से कलर मिलते हैं?
यह मैट्रिक ग्रे, मैट्रिक ब्लैक, और मैटेलिक रेड के साथ आता है|
Yamaha FZS V4 में ब्लूटूथ फीचर है?
हां इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद है|
Yamaha FZS V4 की ऑन रोड कीमत कितनी है?
इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1.30 लाख से शुरू होती है|
Conclusion
Yamaha FZS V4 इस बेहतरीन स्पोर्ट बाइक के अंदर इतने सारे फीचर्स मिलने वाले हैं| कि आपका दिल इस बाइक पर आ ही जाएगा अगर आपने इसको खरीदने का मन बना लिया है| तो एक बार इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी अच्छी तरीके से पुष्टि कर लें|