जब भी कोई बाइक प्रेमी रोड पर स्टाइल, स्पीड और परफॉर्मेंस के साथ उतरना चाहता है, तो उसका ध्यान Yezdi Roadster की तरफ जरूर जाता है| यह बाइक न केवल एक बाइक है बल्कि एक नए युवाओं की जुनून है एक सफर है, और एक एटीट्यूड है, भारतीय बाजार में Yezdi Roadster ने जिस तरीके से वापसी की है वह वाकई तारीफ के काबिल है कई नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ अच्छी कीमत के साथ परफॉर्मेंस, माइलेज के साथ मार्केट में आई है चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं|
इंजन और परफॉर्मेंस
Yezdi Roadster में दिए गए हैं 334cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड गोल्ड इंजन जो जेनरेट करता है, 29.7PS की पावर और 28.9NM का तार इसका मतलब यह बाइक हाईवे और सिटी दोनों जगह पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करें वहीं इसके अंदर 6 स्पीड गियर बॉक्स साथी ABS डिस ब्रेक, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी Yezdi Roadster की राइडर इतनी स्मूथ है कि यह हर सफर को खास बना देती है|
माइलेज और फीचर्स
यह बाइक इंजन और परफॉर्मेंस में ही नहीं बल्कि माइलेज और फीचर्स में भी आगे हैं, जो हर भारतीय राइडर की पहली पसंद होती है Yezdi Roadster आमतौर 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसके सेगमेंट में बाइक के लिए काफी सही है|
वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर पूरी डिजिटल इक्विपमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन,USB चार्जिंग पोर्ट LED हेडलैंप और तैल लाइट्स डुएल चैनल ABS इन सभी फीचर्स की वजह से यह उसे हर यूजर के लिए बेस्ट है, जो स्टाइलिश के साथ-साथ स्मार्टनेस भी चाहते हैं|
Yezdi Roadster की कीमत

Yezdi Roadster कि भारत में एक शोरूम कीमत लगभग ₹2 लाख से लेकर ₹2.10 लाख के बीच है, जो इसके लुक और पावर और फीचर्स को देखते हुए पूरी तरह से वैल्यू फॉर मनी है, यह कीमत में बदलाव भी देखने को मिल सकता है आपके राज्य के अनुसार RTO इन सभी कारण से आपके शहर में कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है, खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर इसकी कीमत की एक बार पुष्टि करने या इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर|
Yezdi Roadster EMI
अगर आप एक साथ में इतनी बड़ी राशि को नहीं चुका सकते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, आप Yezdi Roadster को EMI पर भी ले सकते हैं| ₹20,000 के डाउन पेमेंट देकर ₹4,000 प्रति माह से 9% ब्याज पर प्रतिवर्ष 60 महीने के लिए लोन अवधि पर इस तरह आप आसानी से इस बाइक के मालिक बन सकते हैं|
FAQ
क्या Yezdi Roadster लंबी दूरी के लिए सही है?
हां इसका आरामदायक सिटिंग पोजिशन और पावरफुल इंजन इसे लॉन्ग राइड के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाते हैं|
Yezdi Roadster का माइलेज कितना है?
यह बाइक लगभग 30 से 35 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है|
क्या Yezdi Roadster मैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है?
नहीं फिलहाल इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट नहीं है लेकिन डिजिटल डिसप्ले और नेविगेशन जैसे फीचर्स आपको जरूर मिलते हैं|
क्या Yezdi Roadster की सर्विसिंग कास्ट मांगी है?
नहीं इसकी सर्विसिंग लागत कम है और पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं|
क्या Yezdi Roadster EMI पर उपलब्ध है?
जी हां आप इसे आसान EMI विकल्प के साथ इस बाइक को खरीद सकते हैं|
Conclusion
Yezdi Roadster को भारत के युवाओं और बाइक्स लवर से जबरदस्त रिस्पांस मिलता है, अधिकतर यूजर इसे रेट्रो लुक एस इंजन की ताकत और कंफर्टेबल राइट के लिए पसंद करते हैं अगर इस बाइक से आप एडवेंचर भी करते हैं तो भी कर सकते हैं या आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आप इसे कॉलेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं|